*शकुंतला देवी पब्लिक स्कूल झाझर में जल- संरक्षण जागरूकता के प्रति आयोजित किया गया प्रतियोगिता कार्यक्रम*
*शकुंतला देवी पब्लिक स्कूल झाझर में जल- संरक्षण जागरूकता के प्रति आयोजित किया गया प्रतियोगिता कार्यक्रम*
शकुंतला देवी पब्लिक स्कूल झाझर में जल- संरक्षण जागरूकता के प्रति आयोजित किया गया प्रतियोगिता कार्यक्रम
(आशीष सिंघल)
आज दिनांक 6 जुलाई 2024 दिन शनिवार को शकुंतला देवी पब्लिक स्कूल में जल संरक्षण के संदर्भ में बच्चों के बीच चार्ट मेकिंग और जल संरक्षण पर प्रेजेंटेशन की प्रतियोगिता की गई जिसमें कार्यक्रम का निर्देशन कर रही सरिता शर्मा द्वारा बताया की प्रतियोगिता में क्लास 4th युक्ति 5th मे दीपांशी शर्मा ,6th मे जोया सैफी, 7th में मानव प्रताप सिंह और कक्षा 8 में तनु प्रिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही फोर्थ में भूमिका , आशीष सिंह ,तानिया सिंह ,अमन प्रताप एवं 8th में त्रिदेव सिंह द्वितीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता कार्यक्रम प्रबंधक श्री नवीन कुमार शर्मा व उप- प्रबंधक श्रीमती शिल्पा शर्मा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए बच्चों को प्रोत्साहित किया। इस मौके पर में प्रधानाचार्य भानु प्रताप सिंह प्रियंका सोलंकी ,चंचल शर्मा, महेश सिंह, अनिल सिंह ,प्रीति यादव आदि अध्यापक मौजूद रहे।