Blog
*किसान परिवार के बच्चों ने यूपी बोर्ड परीक्षा में जिला गौतम बुध नगर का नाम किया रोशन*
*किसान परिवार के बच्चों ने यूपी बोर्ड परीक्षा में जिला गौतम बुध नगर का नाम किया रोशन*
(आशीष सिंघल)
यूपी बोर्ड परीक्षा में जिला गौतम बुद्ध नगर से टॉप टेन में एक ही परिवार के दो बच्चो ने जगह बनाई आपको बता दें कि up बोर्ड हाई स्कूल में गांव औरंगपुर रितिका नागर 93.67और भाई ध्रुव नागर 93.17 तीसरी बहन ने साक्षी नागर ने 92.87 अंक प्राप्त किए एक ही परिवार के तीनो बच्चो ने अच्छे अंक आने पर गांव और परिवार में खुशी का माहौल है आप को बता दें कि ओरंगपुर के किसान रामवीर नंबरदार के तीनो पोते पोती ने अच्छे अंक प्राप्त किए