Blog

*कुमल कर चोरों ने किया हजारों रुपए के सामान पर हाथ साफ*

*कुमल कर चोरों ने किया हजारों रुपए के सामान पर हाथ साफ*

कुमल कर चोरों ने किया हजारों रुपए के सामान पर हाथ साफ

जहांगीरपुर :-(कृष्णा वत्स) खुर्जा जेवर मार्ग पर विजय फर्टिलाइजर की दुकान में बीती रात चोरों ने दुकान की पिछले हिस्से की दीवार में कुमल कर हजारों रुपए का सामान और गल्ले में रखे रुपए, फोसमशीन, कैमरा, डीवीआर, वाई फाई डिवाइस आदि सामान चुराकर ले गई। जिसकी लिखित शिकायत पीडित ने चौकी जहांगीरपुर में दी है जिसके बाद चौकी प्रभारी शिवप्रताप सिंह ने बताया की उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया है। जेवर कोतवाल संजय कुमार ने टीम के साथ मौका मुयाना किया जिसमे डॉग स्क्वायड की टीम ने रात को वर्षा होने के कारण निराशा हाथ लगी। चोरी की वारदात अधिक होने से व्यापारियों में रोष है। वहीं चोरो के हौसले बुलंद हैं।

Related Articles

Back to top button