Blog

*बांग्लादेश में हो रही अमानवीय घटनाओं के लिए इस्लामिक जिहाद का पुतला दहन किया।*

*बांग्लादेश में हो रही अमानवीय घटनाओं के लिए इस्लामिक जिहाद का पुतला दहन किया।*

Powered by myUpchar

(आशीष सिंघल)

विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल गौतमबुद्ध नगर  गोलचक्कर के पास में एकत्रित होकर वहा से जगत फार्म गोलचक्कर तक बांग्लादेश में हो रही अमानवीय घटनाओं के लिए इस्लामिक जिहाद का पुतला दहन किया।

विभागमंत्री ललित भारद्वाज जी ने कहा कि बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद इस्लामी जिहादी गतिविधियां निरंतर बढ़ती जा रहीं हैं और उनके निशाने पर हिंदूओं के मंदिर, व्यावसायिक केंद्र, महिलाएं, संपत्ति, शासकीय कर्मचारी, पत्रकार ही रहते हैं। हिंदू प्रताड़ना की वीभत्स घटनाएं प्रति सप्ताह होती रहती हैं, परंतु गत सप्ताह मेमन सिंह जिले के भालुका में ऐसी घटना हुई है जिसने पूरी मानवता को लज्जित किया है। एक सामान्य हिंदू श्रमिक दीपू दास पर ईशनिंदा का झूंठा आरोप लगाया गया। एक अनौपचारिक बातचीत में दीपू दास ने ईश्वर के एक होने और उसके विभिन्न नाम होने की बात कही, जिसमें कुरान, इस्लाम या अल्लाह का कोई संदर्भ नहीं था। इसे मनमाने ढंग से ईशनिंदा का रूप देकर उसे प्रताड़ित किया गया, जिहादी तत्व यहीं नहीं रुके और एक बड़ी भीड़ ने पीट पीट कर उसकी नृशंस हत्या कर दी। आतंक फैलाने के लक्ष्य से दीपू की मृत देह को पेड़ से लटका कर जलाया और इन सब हिंसक बर्बर घटनाओं के विडियो सोशल मीडिया में तत्काल प्रसारित किए गये, यह सारा घटनाक्रम पुलिस प्रशासन की आंखों के सामने हुआ और उन्होंने इसे रोकने की कोई चेष्टा नहीं की।

बांग्लादेश का पूरा प्रशासन और समाज हिंसक और बर्बर इस्लामी जिहादी तत्वों के हिंदू विरोधी नंगे नाच पर मौन साधे हुए है और निष्क्रियता से उन्हें प्रोत्साहित ही कर रहे हैं। अल्पसंख्यकों के मानवीय अधिकारों का ऐसा खुला हनन किसी भी सभ्य समाज में मानवता के विरुद्ध गंभीर अपराध है।
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ऐसी बर्बर जिहादी हिंसा और प्रशासनिक निष्क्रियता की निन्दा करने, हिंदू विरोधी हिंसा पर रोक लगाने, इनके अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही कर उन्हें सजा देने और बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के लिए भय और शोषणमुक्त वातावरण बनाने की मांग करता है। संपूर्ण हिंदू समाज से आवाहन करता है कि बांग्लादेश में इस प्रकार की अमानवीय घटना के विरोध में विरोध प्रदर्शन करें। विरोध प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष विनय चौधरी, जिला मन्त्री विवेक राजपूत,जिला संयोजिका मातृ शक्ति मोहिता जी, दुर्गा वाहनी जिला सयोजिका नीतू जी आदि सैकड़ों कार्यकता उपस्थित थे

 

Related Articles

Back to top button