Blog

*दनकौर क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे के पास पेड़ से लटका मिला जन सुविधा केंद्र संचालक का शव*

*दनकौर क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे के पास पेड़ से लटका मिला जन सुविधा केंद्र संचालक का शव*

यमुना एक्सप्रेसवे के पास पेड़ से लटका मिला जन सुविधा केंद्र संचालक का शव

(आशीष सिंघल दनकौर)


क्षेत्र में स्थित यमुना एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड के किनारे बनी ग्रीन बेल्ट में मंगलवार शाम एक जन सेवा केंद्र संचालक का पेड़ से लटका हुआ शव मिला है। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद पुलिस और पीड़ित परिवार मौके पर पहुंचा। पुलिस ने शव का पंचनामाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है की प्रथम दृष्टा में आत्महत्या प्रतीत हो रही है।
ककोड़ कोतवाली क्षेत्र के वैलाना गांव का रहने वाला सौरव (25 वर्ष) ककोड़ कस्बे में जन सेवा केंद्र संचालक थे। वह तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। परिजनों ने बताया कि मंगलवार की सुबह वह बाइक की सर्विस कराने के लिए कहकर घर से निकले थे। शाम तक वापस नही लौटने पर उसको तलाश करना शुरू किया गया। बाद में जानकारी मिली कि दनकौर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक की फांसी पर लटककर मौत हुई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने मृतक की पहचान अपने बेटे सौरव के रूप में की। पुलिस ने बताया कि यमुना एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर सालारपुर अंडरपास के नजदीक बनी यमुना प्राधिकरण की नर्सरी के पास ग्रीन बेल्ट में युवक का पेड़ पर लटका शव बरामद हुआ है। प्रथम दृष्टयता मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। बेटे की मौत के बाद परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया गया। रिपोर्ट आने का बाद ही मौत की असली कारणों का पता चल पाएगा। कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि पीडित परिवार द्वारा शिकायत दिए जाने के बाद मामले की जांच की जाएगी।

Related Articles

Back to top button