Blog
*भाकियू लोकशक्ति की कल बिजली घर होने वाली पंचायत स्थगित, आने वाली 9 सितंबर को होगी पंचायत सर्व सम्मति से हुआ निर्णय*
*भाकियू लोकशक्ति की कल बिजली घर होने वाली पंचायत स्थगित, आने वाली 9 सितंबर को होगी पंचायत सर्व सम्मति से हुआ निर्णय*
*भाकियू लोकशक्ति की कल बिजली घर होने वाली पंचायत स्थगित, आने वाली 9 सितंबर को होगी पंचायत*
(आशीष सिंघल)
आज दिनांक भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति की एक बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्यौराज सिंह के निवास पर हुई जिसमें संचालन नरसिंह पाल मीणा ने किया और अध्यक्षता उदयभान मलिक जिला अध्यक्ष ने की बैठक में दनकौर बिजली घर पर पांच तारीख की जो रखी गयी थी उस पर चर्चा की गई। जिसमें कुछ पदाधिकारियों के सुझाव आया कि पंचायत को 9-9-24 दिन सोमवार को किया जाए इस सुझाव पर सभी ने विचार विमर्श करते हुए फैसला लिया गया कि पांच तारीख के स्थान पर नौ तारीख दिन सोमवार को दनकौर बिजली घर पर आयोजन किया जाएगा। पंचायत में जीता ठाकुर धर्मपाल मीणा, प्रेमपाल नागर, लखन चौधरी, प्रमोद शर्मा, विनोद चौधरी आदि पदाधिकारी शामिल रहे।