*छात्र छात्राओं को स्मार्ट निवेश के प्रति किया जागरूक – हवन में छात्र छात्राओं ने दी आहूति*
*छात्र छात्राओं को स्मार्ट निवेश के प्रति किया जागरूक - हवन में छात्र छात्राओं ने दी आहूति*
छात्र छात्राओं को स्मार्ट निवेश के प्रति किया जागरूक
– हवन में छात्र छात्राओं ने दी आहूति
(आशीष सिंघल)
छतारी : बुधवार को आरजे इंस्टिट्यूट ऑफ़ हायर एजुकेश में स्मार्ट निवेशक जागरूकता कार्यक्रम के तहत छात्र छात्राओं को जागरूक किया। उसी क्रम में हवन का का भी आयोजन किया।जिसमे में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हुए हवन में आहुति की।
छतारी के गांव चौढेरा स्थित आरजे इंस्टिट्यूट ऑफ़ हायर एजुकेश महाविद्यालय में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की संस्थापक डा रजनी सिंह, प्रबंधक डायरेक्टर डॉ जय बंसल, प्राचार्य वीके वर्मा ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान स्मार्ट निवेश जागरूकता कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं को निवेश के प्रति जागरूक किया है। आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हिमानी ने छात्र छात्राओं को सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी है। इस दौरान महाविद्यालय में आयोजित हवन में छात्र-छात्राओं ने आहुति दी। कार्यक्रम के दौरान नए प्रवेश लेने वाले छात्रों का महाविद्यालय के पुराने छात्रों ने तिलक लगाकर स्वागत किया है। भंडारे में छात्र छात्राओं को प्रसाद वितरण किया गया।