Blog
*आनन्द बागड़ी मेरठ मंडल अध्यक्ष व संजय ढकोलिया बने जिला गौतम बुद्ध नगर अध्यक्ष*
*आनन्द बागड़ी मेरठ मंडल अध्यक्ष व संजय ढकोलिया बने जिला गौतम बुद्ध नगर अध्यक्ष*
आनन्द बागड़ी मेरठ मंडल अध्यक्ष व संजय ढकोलिया बने जिला गौतम बुद्ध नगर अध्यक्ष ।
(आशीष सिंघल)
: दिनांक 03/01/2025 को रॉयल वाल्मीकि आर्मी राष्ट्रीय कार्यकारिणी पदाधिकारियों के आदेशानुसार आनन्द बागड़ी को मेरठ मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया गया एवं समाज हित में सराहनीय कार्यशैली को देखते हुए दनकौर निवासी संजय ढकोलिया को जिला गौतम बुद्ध नगर अध्यक्ष बनाया गया । निर्वाचित मेरठ मंडल अध्यक्ष व जिला अध्यक्ष ने समाज को संदेश दिया कि वह सदैव संघठन एवं पद के प्रति कार्यरत रहेंगे और समाज के साथ खड़े रहेंगे।