*शारदा विश्वविद्यालय और रेखी फाउंडेशन फॉर हैप्पीनेस के बीच समझौता हुआ*
*शारदा विश्वविद्यालय और रेखी फाउंडेशन फॉर हैप्पीनेस के बीच समझौता हुआ*
शारदा विश्वविद्यालय और रेखी फाउंडेशन फॉर हैप्पीनेस के बीच समझौता हुआ
(आशीष सिंघल)
ग्रेनो के नॉलेज पार्क स्थित शारदा विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसेज और रेखी फाउंडेशन फॉर हैप्पीनेस के बीच समझौता हुआ। रेखी फाउंडेशन के साथ सहयोग से शारदा विश्वविद्यालय में सेंटर फॉर हैप्पीनेस और माइंड लैब की स्थापना में मदद मिलेगी और फंड मिलेगा। इस दौरान वाइस चांसलर डॉ सिबाराम खारा, प्रो वाइस चांसलर डॉ परमानंद,डीन डॉ अन्विति गुप्ता, डॉ. गुरप्यारी भटनागर, डॉ. ऋतु सिंह और रेखी फाउंडेशन फॉर हैप्पीनेस के संस्थापक प्रोफेसर (डॉ.) सतिंदर सिंह रेखी मौजूद रहे।
विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ सिबाराम खारा ने कहा कि एमओयू पर हस्ताक्षर करने से सेंटर फॉर हैप्पीनेस एंड माइंड लैब की स्थापना की शुरुआत होगी, जो छात्रों और संकाय के लिए मानसिक कल्याण, भावनात्मक बुद्धिमत्ता और खुशी को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है।