*हवाई अड्डे के उद्घाटन के साथ होगा फिल्म सिटी का शिलान्यास,मॉम -2 फिल्म की शूटिंग के लिए सेट बनाने की तैयारी*
*हवाई अड्डे के उद्घाटन के साथ होगा फिल्म सिटी का शिलान्यास,मॉम -2 फिल्म की शूटिंग के लिए सेट बनाने की तैयारी*

Powered by myUpchar
*हवाई अड्डे के उद्घाटन के साथ होगा फिल्म सिटी का शिलान्यास,मॉम -2 फिल्म की शूटिंग के लिए सेट बनाने की तैयारी*
***********
-राजेश बैरागी

यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में एक ही दिन दो बड़ी और महत्वाकांक्षी परियोजनाएं नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा और अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी अस्तित्व में आ सकते हैं। इनमें से हवाई अड्डे का उद्घाटन जिस दिन होगा, संभवतः उसी दिन प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से फिल्म सिटी का भी शिलान्यास कराया जाएगा।उस दिन को यादगार बनाने के लिए बोनी कपूर की महत्वाकांक्षी फिल्म मॉम -2 के कुछ दृश्यों की शूटिंग भी यहीं की जाएगी।
यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर 21 में प्रस्तावित फिल्म सिटी के निर्माण के लिए कंशेशनायर बेव्यू भूटानी फिल्म सिटी प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं। शीघ्र ही वहां चारदीवारी बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए आर्किटेक्ट व इंजीनियरों की टीम निर्माण स्थल के ले आउट को लेकर माथापच्ची कर रही हैं।बोनी कपूर कैंप से मिली जानकारी के अनुसार फिल्म सिटी का शिलान्यास प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के हाथों कराने के लिए जेवर हवाई अड्डे के उद्घाटन की प्रतीक्षा की जा रही है। फिल्म सिटी निर्माताओं ने उसी दिन शिलान्यास कराने के लिए लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय से संपर्क साध रखा है। शिलान्यास के साथ ही बोनी कपूर अपनी महत्वाकांक्षी सीक्वल मॉम-2 के कुछ दृश्यों की शूटिंग करने की योजना भी बना रहे हैं। इसके लिए शिलान्यास स्थल पर मॉम-2 का सेट लगाया जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 21 में फिल्म सिटी बनाने के लिए 231 एकड़ भूमि आरक्षित की गई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर की फिल्म सिटी बनाने के लिए फिल्म निर्माता बोनी कपूर और भूटानी बिल्डर के संयुक्त उपक्रम बेव्यू भूटानी फिल्म प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड को कंशेशनायर चुना गया है। यहां 156 एकड़ भूमि पर स्टूडियो, फिल्म शोध संस्थान/विश्वविद्यालय, साइट लोकेशन आदि विकसित किए जाएंगे जबकि शेष 75 एकड़ भूमि पर अन्य व्यवसायिक गतिविधियां होंगी। यमुना प्राधिकरण प्रशासन फिल्म सिटी परियोजना को साकार करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है। फिल्म सिटी निर्माण में जहां एक हजार करोड़ रुपए से अधिक का निवेश होगा वहीं हजारों लोगों के रोजगार की संभावना पैदा होगी।










