Blog

*भाकियू नेता की ट्यूबवेल से मोटर चोरी*

*भाकियू नेता की ट्यूबवेल से मोटर चोरी*

Powered by myUpchar

भाकियू नेता की ट्यूबवेल से मोटर चोरी


जहांगीरपुर:(कृष्णा वत्स)शुक्रवार की रात जहांगीरपुर हसनपुर मार्ग पर भारतीय किसान यूनियन नेता के खेतों पर ट्यूबवेल के लिए बने कमरे से 7:30 हॉर्स पावर की मोटर और पंखा की चोरी हो गई। भाकियू नेता नरेश ठाकुर का कहना है पिछले काफी वर्षों से टुबेल के लिए कमरा बनाकर 7:30 हॉर्स पावर की मोटर और पंखा जमीन से दस फिट नीचे रखा हुआ है और कमरा भी रोड के किनारे पर है जहां चोरी का खतरा नहीं रहता और हम लोग भी आते जाते रहते हैं लेकिन चोरों ने घात लगाकर लोहे के दरवाजे को तोड़कर बीती रात मोटर और पंखे को चुरा लिया है।जिसकी लिखित शिकायत जहांगीरपुर चौकी में दी गई है चौकी प्रभारी शिव प्रताप सिंह ने अति शीघ्र चोरों को पकड़ने का आश्वासन दिया है

Related Articles

Back to top button