*राम जी की बारात में झांकियां रहीं आकर्षण का केंद्र*
*राम जी की बारात में झांकियां रहीं आकर्षण का केंद्र*

Powered by myUpchar
जहांगीरपुर राम जी बारात में झांकियां रहीं आकर्षण का केंद्र
ज़हांगीरपुर:-(कृष्णा वत्स) बुधवार की शाम को श्री राम बारात बड़े ही धूमधाम से निकाली गई। नगर में श्रीराम बारात का जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। श्री रामलीला कमेटी द्वारा नगर में भव्य रामलीला का आयोजन किया जा रहा है।श्री राम की भव्य बारात नगर के रामलीला ग्राउंड से प्रारंभ होकर बस अड्डा, अतर सिंह मार्ग, पुराना डाकघर,पुराना बाजार, वैष्णो माता मंदिर आदि होते हुई रामलीला ग्राउंड पर जाकर संपन्न हुई।कई झांकियां रहीं आकर्षण का केंद्र वहीं राम बारात में आधा दर्जन से अधिक झांकियां रही।राम बारात में मुख्य रूप से राधा कृष्ण की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। इस दौरान भगवान गणेश की झांकी,भरत शत्रुघ्न की झांकी,राम लक्ष्मण की झांकी, राजा दशरथ की झांकी और बैंड धार्मिक धुने बजाते हुए चल रहे थे।श्री राम बारात में चल रहे श्रद्धालु झूमते नजर आ रहे थे। उधर नगर पंचायत चैयरमैन गजेन्द्र मीणा द्वारा नगर में विशेष सफाई व्यवस्था कराई गई। साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल के साथ राम बारात के प्रारंभ से अंत तक मौजूद रहे।