*कस्बे में ईद- ए मिलाद-उन-नबी का जुलूस हर्षोल्लाह के साथ निकाला गया*
*कस्बे में ईद- ए मिलाद-उन-नबी का जुलूस हर्षोल्लाह के साथ निकाला गया*

Powered by myUpchar
जहांगीरपुर कस्बे में ईद- ए मिलाद-उन-नबी का जुलूस हर्षोल्लाह के साथ निकाला गया
जहांगीरपुर-(कृष्णा वत्स )पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की योम- ए – पैदाइश पर ईद-ए मिलाद-उन-नबी जुलूस हर्षोल्लाह के साथ निकाला गया कस्बे में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए इस दौरान तकबीर अल्लाहो अकबर हुजूर की आमद मरहबा जेसी सदाए वातावरण मैं गुंजा जहांगीरपुर जामा मस्जिद से पुराना बाजार तिराहे से होकर कॉलेज बस स्टैंड मेंन बाजार के रास्ते पूरे कस्बे में होकर निकाला गया जुलूस में ट्रैक्टर ट्रॉली बाग्गी घोड़ा आदि इस दिन मुस्लिम समाज के लोग पैगंबर हजरत मोहम्मद की शिक्षाओं को याद करते हैं और विशेष नमाज अदा करते हैं कुरान की तिलावत भी करते हैं इस अवसर पर उपस्थित रहे मौलाना जामा मस्जिद इमाम जहांगीरपुर जनाब अनवर हसन खां, सुनील भाटी देवटा जिला पंचायत सदस्य समाजवादी पार्टी, कुंवर नादिर शाह, मूलचंन्द शर्मा पूर्व चेयरमैन ,जाने आलम नूरी पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी हाजी फराहीम कुरैशी सदर, अब्दुल वाहिद अंसारी, सरफुद्दीन अंसारी, नायब सदर महबूब खां, खजांची, रिजवान खान,नायब खांजांची नियाज मोहम्मद सेफी, सेक्रेटरी इसाक मलिक, सादाब सलमानी शाहरुख इदरीसी मैनेजर जमाल खान, अजगर खान, नायाब मैनेजर, जहीर खान, कय्यूम खान, हाशिम सलमानी, मोहम्मद आमिर सेफी इस्माईल मलिक, गुलजार मिस्त्री, डॉ अनवर सैफी जीशान सैफी, मुन्ना सलमानी,डॉ फजले आलम सलमानी, रिजवान सलमानी,
सुहैल खान पत्रकार आदि लोग उपस्थित रहे सुरक्षा इंचार्ज क्षेत्रीय अधिकारी, जेवर कोतवाली प्रभारी जेवर, जहांगीरपुर चोकी प्रभारी शिव प्रताप सिंह भारी पुलिस बल मोजूद रहा