Blog

*बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ*

*बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ*

*बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ*

(आशीष सिंघल)


आज नगर पंचायत ककोड़ सभागार में *नगर पंचायत अध्यक्ष मोहित सिंघल व जिला प्रोबेशन अधिकारी  जयप्रकाश यादव * के निर्देशन में *महिला कल्याण विभाग* द्वारा संचालित *कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, वन स्टॉप सेंटर,महिला संरक्षण अधिनियम 2005, दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 चाइल्डलाइन, घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005,आदि योजनाओं के बारे में *रुचिका केंद्र प्रशासक वन स्टॉप सेंटर यूनिट 2 व अमित कुमार सरक्षंण अधिकारी जिला बाल संरक्षण इकाई बुलंदशहर* ने सभी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया अंत में नगर पंचायत *अध्यक्ष मोहित सिंघल* ने बताया सरकार द्वारा चल रही सभी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं तथा उनका लक्ष्य अंत्योदय है कार्यक्रम में महिला मोर्चा अध्यक्ष डॉ वंदना, बहन प्राप्ति तोमर, सभासद बीनेश देवी, सभासद वती देवी, सविता देवी आदि महिलाओं की कार्यक्रम में मौजूदगी रही कार्यक्रम में 100 से अधिक महिलाओं की संख्या रही

Related Articles

Back to top button