Blog

*शकुंतला देवी पब्लिक स्कूल ,इनायतपुर रोड झाझर में साप्ताहिक समर कैंप में आर्ट क्राफ्ट का हुआ आयोजन*

*शकुंतला देवी पब्लिक स्कूल ,इनायतपुर रोड झाझर में साप्ताहिक समर कैंप में आर्ट क्राफ्ट का हुआ आयोजन*

(आशीष सिंघल)

शकुंतला देवी पब्लिक स्कूल ,इनायतपुर रोड झाझर,  में आयोजित किया जा रहा है साप्ताहिक समर कैंप जिसमें आज 23 मई 2024 को छात्र एवं छात्राओं को योग अभ्यास के बाद छात्रों को आर्ट – क्राफ्ट के बारे में जानकारी दी और उनको आर्ट क्राफ्ट करके शिकातें हुए श्रीमती ब्रज लता शर्मा व श्वेता शर्मा द्वारा बच्चों के के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम द्वितीय व तृतीय आने वाले छात्राओं को मोमेंटम और प्रतिभागी बच्चों को सर्टिफिकेट प्रधान किए गएI इस क्रियात्मक वह विकासात्मक कार्य हेतु कार्यक्रम के आयोजन के प्रति विद्यालय की प्रबंध श्रीमती शिल्पा शर्मा को बधाई दी I स्कूल की प्रबंधिका श्रीमती शिल्पा शर्मा ने बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु कैंप के आयोजन की सफलता के लिए अध्यापक और अध्यापिकाओं का धन्यवाद दिया और इस मौके पर उपस्थित श्री भानु प्रताप सिंह, श्रीमती सरिता शर्मा ,श्री सुशील शर्मा खुशबू ,प्रियंका सोलंकी , अनिल व चंचल आदि के सभी अध्यापक अध्यापक मौजूद रहे I कल के कार्यक्रम में बच्चों को जूडो कराटे का अभ्यास कराया जाएगा जिसके एक्सपर्ट ओम भारद्वाज नोएडा से पधारेंगेI
बता दे की समर कैंप का कार्यक्रम 26 मई दिन रविवार तक चलेगा I 26 मई को ही कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र व छात्राओं को को सर्टिफिकेट वितरित किए जाएंगे /

Related Articles

Back to top button