*जेवर नगर मे भगवान् श्री राम की शोभा यात्रा का आयोजन राष्ट्रीय बजरंगदल के सौजन्य से हुआ आयोजित*
*जेवर नगर मे भगवान् श्री राम की शोभा यात्रा का आयोजन राष्ट्रीय बजरंगदल के सौजन्य से हुआ आयोजित*
जेवर नगर मे भगवान् श्री राम की शोभा यात्रा का आयोजन राष्ट्रीय बजरंगदल के सौजन्य से
(आशीष सिंघल)
राष्ट्रीय बजरंगदल द्वारा श्री राम जन्म भूमि प्राण प्रतिष्ठा शोभा यात्रा का आयोजन जेवर नगर की टीम द्वारा किया गया है जिसमे जेवर नगर के कार सेवकों का सम्मान व कार सेवा मे वीर गति को प्राप्त होने वाले कार सेवकों की आत्मा की शांति के लिए हवन किया गया है जिसका नेत्रत्व राष्ट्रीय बजरंगदल के जिला अध्यक्ष अवनेश नायक ने किया
सम्मानित किये गए कार सेवक आनंद जी, ओम प्रकाश वर्मा जी, गंगाराम सिशोधिया जी, चंद्रशेखर वैध जी, वेदप्रकाश गर्ग जी, हरिकिसन जी, आदि लोगो को राष्ट्रीय बजरंगदल द्वारा प्रशसितपत्र देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर अन्तराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष डॉ. रणजीत राघव जी नगर के अध्यक्ष हेमंत शर्मा, उपाध्यक्ष गौरव, चेतन, तनिष्क् शर्मा , अंकित, वीरेंद्र, विकाश, सौरभ, प्रशांत,आकाश,दीपक, अशोक राघव,अनुज,सोनू, सौरभ, अभिषेक,आदि, सैकड़ों कार्यकर्ता शोभा यात्रा में शामिल हुए