Blog

*नव वर्ष उत्सव उमंग मेले का समापन*

*नव वर्ष उत्सव उमंग मेले का समापन*

*नव वर्ष उत्सव उमंग मेले का समापन*

(आशीष सिंघल)

भारत नवनिर्माण ट्रस्ट के अन्तर्गत, भारतीय पर्व आयोजन समिति के तत्वावधान में नव वर्ष उत्सव उमंग 2081 का समापन हुआ।

कथा व्यास श्री अरविंद भाई ओझा जी द्वारा आज कथा में हनुमान जी के जन्म का प्रसंग बताया कि पुत्रेष्टि यज्ञ में माता सुमित्रा को प्राप्त प्रसाद के प्रति अविश्वास होने के कारण, चील प्रसाद को लेकर उड़ जाती है और पवन के वेग के कारण पर्वत शिखर पर वो प्रसाद माता अंजनी की झोली में गिर जाता है। उसी प्रसाद को ग्रहण करने से माता अंजनी को पुत्र की प्राप्ति होती हुई।

सूर्य को निगलने की कथा व हनुमान जी की अष्ट सिद्धी व नव निधि का वर्णन भी किया।

कार्यक्रम में नरेश गुप्ता, विवेक कुमार ,सौरभ बंसल, विवेक अरोड़ा ,संजीव सालवान , बीरपाल, सतीश गुलिया, अजय तोगड , मीनाक्षी माहेश्वरी , वंदना सिंह, किरण मिश्रा, सीमा सिंह, माया , सरोज अरोरा, संतोष, सिमरन , दुर्गेश्वरी , गुड्डी तोमर, संगीता सक्सेना, बीना अरोरा , विनीता शर्मा, ज्योति सिंह, रीना गुप्ता, कांतिपाल, नेहा , आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे/

Related Articles

Back to top button