Blog

*पकी हुई फसल गेहूं की कटाई छोड़ नेताजी के प्रचार में जुटे थे पति, गुस्साई पत्नी ने चप्पलों से की धुनाई*

*पकी हुई फसल गेहूं की कटाई छोड़ नेताजी के प्रचार में जुटे थे पति, गुस्साई पत्नी ने चप्पलों से की धुनाई*

 

गेहूं की कटाई छोड़ नेताजी के प्रचार में जुटे थे पति, गुस्साई पत्नी ने चप्पलों से की धुनाई
आशीष सिंघल दनकौर


लोकसभा चुनाव पास आ गए हैं। जिसको लेकर प्रचार भी सभी प्रत्याशी जोर पर कर रहे हैं। जिनके साथ उनके समर्थक भी घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं। वहीं किसानों की गेहूं की फसल भी पक चुकी है। जिसकी कटाई चल रही है। वही, क्षेत्र के एक गांव निवासी एक पार्टी का समर्थक अपने गेहूं की पक्की फसल की कटाई किए बगैर नेताजी के प्रचार में पिछले कई दिनों से जुटा हुआ था। जिसकी पत्नी ने फसल की कटाई में पति को साथ जाने को कहा, इसी बात को लेकर पति भड़क गया। इसी बात से गुस्साई ही पत्नी ने पति की चप्पलों से जमकर धुनाई की। बाद में आसपास के लोगों ने पत्नी के चंगुल से पीड़ित को बचाया।
26 अप्रैल को जिले में लोकसभा चुनाव होने जा रहे है। जिसको लेकर प्रचार प्रसार काफी बड़े स्तर पर चल रहा है। जिसमें दनकौर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला एक व्यक्ति भी एक राजनैतिक पार्टी के प्रत्याशी के प्रचार में पिछले कई दिनों से लगा हुआ है। बताया जाता है कि जिनको उनके घर से लेने के लिए गाड़ी भी नेताजी की आती है। जिसके बाद वह प्रत्येक गांव में अन्य समर्थको के साथ प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने के लोगों से अपील भी कर रहा था। इसके बाद में वह देर रात को खाना भी नेताजी की तरफ से होटल से खाकर घर ही लौटता था। बताया जाता है कि जिसकी गेहूं की फसल पक चुकी है। जिसकी कटाई उसके पत्नी और बच्चे पिछले कई दिनों से कर रहे थे। जबकि उसकी पत्नी और बच्चे पिछले कई दिनों से प्रचार में ना जाकर उससे भी गेहूं की कटाई करने की बात कह रहे थे। लेकिन उसने सब की बात को दरकिनार करते हुए नेताजी के प्रचार में ही जाने को लेकर कई दिन पहले बच्चे और अपनी पत्नी को भी काफी कुछ कहा था। शनिवार की सुबह भी जब वह नहा प्रचार में जाने के लिए नेताजी की गाड़ी का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान उसकी पत्नी ने कहा कि गेहूं की कटाई करने चले। क्योंकि फसल काफी पक गई है। दो-तीन दिन में कटाई पूरी नहीं हुई तो फसल खराब हो जाएगी। इसको लेकर उसने पत्नी से गाली-गलौच कर दी। इसी बात से गुस्साई पत्नी ने अपने पति की चप्पलों से धुनाई कर दी। आसपास के लोगों ने उसकी पत्नी से बचाया। जानकारी के मुताबिक, अपनी काफी ज्यादा बेइज्जती होने के बाद फिर वह गाड़ी आने के बाद भी प्रचार करने नहीं गया।
क्षेत्र के अन्य कई गांवों में भी घर और फसल का काम नहीं करने के चलते ऐसे लोगों से उनके परिवार के लोग भी काफी परेशान है।

Related Articles

Back to top button