Blog
*वे मौसम बारिश और ओला वृष्टि से मथुरा जिले की तहसील मांट में हुआ किसानों का बुरा हाल*
*वे मौसम बारिश और ओला वृष्टि से मथुरा जिले की तहसील मांट में हुआ किसानों का बुरा हाल*

वे मौसम बारिश और ओला वृष्टि से
मथुरा जिले की तहसील मांट में हुआ किसानों का बुरा हाल
(आशीष सिंघल)
मथुरा जिले की मांट तहसील में विगत रात्रि ओलावृष्टि से किसानों को पकी हुई फ़सल का कुदरती मार का सामना करना पड़ रहा हैं किसानों ने अपनी व्यथा सोशल मीडिया पर जाहिर की है उत्तर प्रदेश सरकार से ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को मुआवजे की मांग की है
ठाकुर किरन पाल सिंह
राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष
भारतीय किसान यूनियन भानु