Blog

 *जब जब धरती पर अनाचार बढ़ता है, तब तब प्रभु अवतार लेते है – अतुल कृष्ण*

 *जब जब धरती पर अनाचार बढ़ता है, तब तब प्रभु अवतार लेते है - अतुल कृष्ण*

Powered by myUpchar

जब जब धरती पर अनाचार बढ़ता है, तब तब प्रभु अवतार लेते है – अतुल कृष्ण

जहांगीरपुर :


कस्बे में श्री राधा कृष्ण प्रचार मंडल के नेतृत्व में चल रही 26 वें वार्षिकोत्सव में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के
पांचवे दिवस पर भगवान श्रीराम व श्रीकृष्ण के जन्म का मनोरम वर्णन किया गया। व्यासपीठ से आचार्य अतुल कृष्ण जी महाराज ने कथा के पांचवे दिन राम जन्म, राम चरित्र और कृष्ण जन्म की कथा सुनाते हुए कहा कि जब जब धरती पर अनाचार और अन्याय बढ़ता है, तब तब प्रभु पृथ्वी और सर्वजन हिताय विविध रुप में अवतार लेकर अत्याचारियों का नाश करते हैं।
उन्होंने श्रोताओं को सुबह उठकर गुरु व माता-पिता को प्रणाम करने का संदेश देते हुए कहा कि भगवान श्रीराम के आदर्शों का अनुचरण करते हुए माता-पिता की आज्ञा मानने, भ्रातृत्व प्रेम व मित्रता निभाने का आह्वान किया। वही इस दौरान मौजूद श्रद्धालुओं ने भजनों पर नृत्य कर कथा का आनंद लिया।

Related Articles

Back to top button