*गौतम बुद्ध नगर में युवा शक्ति संगठन द्वारा पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित*
*गौतम बुद्ध नगर में युवा शक्ति संगठन द्वारा पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित*

गौतम बुद्ध नगर में युवा शक्ति संगठन द्वारा पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित
(आशीष सिंघल)
गौतम बुद्ध नगर में पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर सैनिकों के प्रति सम्मान प्रकट करने हेतु युवा शक्ति संगठन ने विभिन्न स्थानों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए।
युवा शक्ति संगठन ने गौतम बुद्ध नगर के कई स्थानों पर पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। एक्सीलेंट एजुकेशनल हब, सदरपुर में बच्चों ने शहीदों की याद में कैंडल मार्च निकाला, जिससे देश में सैनिकों के महत्व को उजागर किया गया। कैंडल जलाकर उनको श्रृद्धांजलि दी गई।
फ्यूचर चैंप एथलेटिक अकादमी के बच्चों ने पार्क में जाकर लोगों को आज के काले दिवस की ऐतिहासिक महत्ता और उसके संदर्भ में जानकारी दी।
युवा शक्ति संगठन ने देश के शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए युवाओं से राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी निभाने की शपथ ली।
यह कार्यक्रम देशभक्ति और युवाओं में राष्ट्रीय चेतना जागृत करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। युवा शक्ति संगठन ने इस आयोजन के माध्यम से यह संदेश दिया कि देश की सुरक्षा और स्वाभिमान बनाए रखने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। आज के कार्यक्रम मे गुप्ता, सचिन दुर्गा प्रसाद दुबे, पिंटू सैनी, आलोक चौहान, संदीप यादव, अभय तिवारी के साथ अन्य छात्र छात्राएं एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे।