Blog

*मोबाइल की रिकॉर्डिंग पति ने सुनी तो पत्नी ने चिमटे से की पिटाई, पुलिस से पति ने लगाई मदद की गुहार*

*मोबाइल की रिकॉर्डिंग पति ने सुनी तो पत्नी ने चिमटे से की पिटाई, पुलिस से पति ने लगाई मदद की गुहार*

Powered by myUpchar

*मोबाइल की रिकॉर्डिंग पति ने सुनी तो पत्नी ने चिमटे से की पिटाई, पुलिस से पति ने लगाई मदद की गुहार*

(संवाददाता कानपुर)

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। बिठूर थाना क्षेत्र में मंगलवार को पति को उसकी पत्नी ने चिमटे से जमकर पिटाई की। पत्नी का किसी युवक से प्रेम संबंध के शक में पति ने पत्नी के फोन में कॉल रिकॉर्डिंग का एप डाल दिया था। फिर उसमें दर्ज रिकॉर्डिंग सुनने की कोशिश की। पत्नी ने ये देख लिया और पति की जमकर पिटाई कर दी। पति ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। मामला बिठूर थाना क्षेत्र के मंधना चौकी क्षेत्र का है। पति और पत्नी मसाला फैक्टरी में काम करते हैं।

पति ने बताया कि कुछ समय पहले तक पत्नी एक अस्तपाल में नौकरी करती थी। पत्नी का फोन अक्सर बिजी रहता था। उसे शक था कि एक सहकर्मी से वह बातें करती है। इसके चलते वहां से छुड़वाकर अपने साथ ही मसाला फैक्टरी में नौकरी दिलवा दी। इसके बाद भी पत्नी धीमी आवाज में अक्सर फोन पर बात किया करती थी। इसी के चलते हमने पत्नी के फोन में कॉल रिकॉर्डिंग का एप डाउनलोड कर दिया।

पति ने बताया कि सोमवार शाम को पत्नी रोटी सेंक रही थी। मौका देखकर उसका फोन उठा लिया और धीमी आवाज में रिकॉर्डिंग सुनने लगा। इस बीच पत्नी आ गई और मोबाइल की रिकॉडिंग सुनते देख आपे से बाहर हो गई। हाथों में लिए चिमटे से उनपर कई वार कर दिए।

बिठूर थाने के कार्यवाहक इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों को बुलाया गया था। आपसी सुलह के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button