Blog

*शकुंतला देवी पब्लिक स्कूल इनायतपुर रोड झाझर में साप्ताहिक समर कैंप का चल रहा आयोजन*

*शकुंतला देवी पब्लिक स्कूल में साप्ताहिक समर कैंप का आयोजन*

(आशीष सिंघल)

शकुंतला देवी पब्लिक स्कूल ,इनायतपुर रोड झाझर, में आयोजित किया जा रहा है साप्ताहिक समर कैंप जिसमें आज छात्राओं को वैदिक गणित का अभ्यास किया गया जिसके एक्सपर्ट वैदिक मैथ के एक्सपर्ट श्री शिव प्रताप जी द्वारा अभ्यास कराया गया और बच्चों के फीडबैक प्राप्त किए गए इस मौके पर स्कूल प्रधानाचार्य भानु प्रताप सिंह, श्रीमती सरिता शर्मा , सुशील शर्मा, खुशबू ,प्रियंका सोलंकी , अनिल व चंचल आदि सभी अध्यापक मौजूद रहे कल के चरण में कराटे सीखने का अथवा अभ्यास करने का कार्यक्रम रहेगा I

बता दे कि समर कैंप का कार्यक्रम 26 मई दिन रविवार तक चलेगा I 26 मई को ही कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र व छात्राओं को सर्टिफिकेट वितरित किए जाएंगे I

Related Articles

Back to top button