Blog

*सिकंदराबाद के लापता युवक का नहीं लगा सुराग*

*सिकंदराबाद के लापता युवक का नहीं लगा सुराग*

  1. *सिकंदराबाद के लापता युवक का नहीं लगा सुराग*

(आशीष सिंघल)

चौधरी बाड़ा सिकंदराबाद से दिल्ली गए अपनी बहनों के यहां पर मौ० समीर अंसारी उम्र लगभग 45 वर्ष का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है इनकी दिमागी हालत ठीक नहीं हैं दनकौर कस्बे में रहने वाली उनकी पत्नी मीना ने बताया कि यह दस जनवरी से अपनी बहन के यहां पर जाने की कहकर गये हैं काफी तलाश करने के बाद इसकी रिपोर्ट छः फ़रवरी को दिल्ली में दर्ज कराई है घर के सदस्यों ने सभी जगह ढूंढ लिया है अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है घर वाले बहुत ही परेशान हैं उनकी पत्नी मीना ने कहा है जो भी इस सख्स को ढूंढ कर लाएगा उसे पांच हजार रुपए बतौर इनाम के दिए जाएंगे

इनकी जानकारी होने पर निम्न नंबर पर सूचना देने का कष्ट करें 7500500796 शाहरुख खान उर्फ (भोलू) दनकौर

8799772530, 9720376072 सिकंदराबाद

Related Articles

Back to top button