Blog

*वी0आई0पी0 कल्चर को किसी भी दशा में स्वीकार नहीं किया जाएगा-सी एम योगी*

*वी0आई0पी0 कल्चर को किसी भी दशा में स्वीकार नहीं किया जाएगा-सी एम योगी*

*वी0आई0पी0 कल्चर को किसी भी दशा में स्वीकार नहीं किया जाएगा-सी एम योगी*

(आशीष सिंघल)

लखनऊ।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरूवार को अपने सरकारी आवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आगामी पर्व एवं त्योहारों के दृष्टिगत सुदृढ़ कानून-व्यवस्था व श्रद्धालुओं की सुविधाओं के सम्बन्ध में शासन स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पुलिस कमिश्नरों, मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षकों द्वारा की जा रही तैयारियों की समीक्षा की और व्यापक जनहित में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि वी0आई0पी0 कल्चर को किसी भी दशा में स्वीकार नहीं किया जाएगा। कहा कि वाहन सरकारी हो या प्राइवेट, प्रेशर हॉर्न अथवा हूटर नहीं बजना चाहिए। जहां लगा हो, तत्काल उतरवाएँ।वी0आई0पी0 फ्लीट में सबसे आगे की गाड़ी में एक तय ध्वनि सीमा के साथ ही हूटर बजे। अन्य किसी वाहन में नहीं। इसे स्पष्ट रूप से समझ लेना चाहिए, कि यदि कहीं से भी प्रेशर हॉर्न अथवा हूटर बजने की सूचना मिली तो सम्बन्धित थाने पर कार्रवाई होनी तय है। वी0आई0पी0 कल्चर को किसी भी दशा में स्वीकार नहीं किया जाएगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने जनता दर्शन कार्यक्रम पुनः प्रारंभ कर दिया है। जिलों से आ रहीं शिकायतों/आवेदनों की समीक्षा की जा रही है। जिस क्षेत्र से अधिक शिकायतें मिल रहीं हैं, उसी अनुसार वहां के अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। जनता दर्शन कार्यक्रम जिला, रेंज, ज़ोन स्तर भी तत्काल शुरू हो जाए। कौन सा अधिकारी, किस दिन कहां जनसुनवाई करेगा, इसके बारे में जनता के बीच पहले से ही प्रचार-प्रसार किया जाए। लोगों की समस्याएं और उनकी अपेक्षाएं सुनें तथा एक तय समय सीमा के भीतर निस्तारण करें। उन्हें लटकाएं नहीं, समाधान दें। कॉमन मैन की संतुष्टि ही आपके काम का मानक है। आम आदमी का विश्वास जीतें।

Related Articles

Back to top button