*अवैध शराब की बिक्री हुई तो होगी कार्यवाही : एसडीएम – एसडीएम ने पुलिस के साथ ठेका का किया निरीक्षण*
*अवैध शराब की बिक्री हुई तो होगी कार्यवाही : एसडीएम - एसडीएम ने पुलिस के साथ ठेका का किया निरीक्षण*
अवैध शराब की बिक्री हुई तो होगी कार्यवाही : एसडीएम
– एसडीएम ने पुलिस के साथ ठेका का किया निरीक्षण
(आशीष सिंघल)
बुलंदशहर : दीपावली के त्यौहार के मद्देनजर शिकारपुर एसडीएम दीपक कुमार पाल ने पुलिसबल के साथ कस्बा के अंग्रेजी शराब ठेका का निरीक्षण किया। एसडीएम ने कहा क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री हुई तो कार्रवाई की जाएगी।
शिकारपुर एसडीएम दीपक कुमार पाल ने गुरुवार की रात दीपावली के त्यौहार के मद्देनजर कस्बा के शराब ठेकाओ का निरीक्षण किया है। एसडीएम दीपक कुमार ने पुलिस बल के साथ अंग्रेजी शराब ठेका का निरीक्षण किया। निरक्षण के दौरान शराब ठेका में मौजूद शराब के बारकोड से शराब की जांच की। उसी दौरान ठेका के शराब के स्टॉक रजिस्टर का निरीक्षण किया। जहां पर उन्होंने सीसीटीवी कैमरा, शराब रजिस्टर, बिक्री सहित अन्य व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया है। एसडीएम ने कहा दीपावली के त्यौहार पर क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री हुई तो संबंधित ठेका संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।