Blog

*संविदाकर्मी पर ग्रामीणों ने लगाया बिजली चोरी कराने का आरोप*

*संविदाकर्मी पर ग्रामीणों ने लगाया बिजली चोरी कराने का आरोप*

संविदाकर्मी पर ग्रामीणों ने लगाया बिजली चोरी कराने का आरोप

दनकौर : क्षेत्र के अट्टा फतेहपुर गांव में तैनात एक संविदाकर्मी पर ग्रामीणों ने बिजली चोरी कराने का आरोप लगाया है। मामले की शिकायत अधीक्षण अभियंता से की गई है। ग्रामीणों जाहिद, आरिफ, राकेश, गुल्लू, राजन, उमर, मनोज, विक्रम, आबिद और तौसीफ आदि द्वारा करीब छह दिन पहले संविदाकर्मी की शिकायत अधीक्षण अभियंता से की गई है। शिकायत में कहा गया कि अट्टा फतेहपुर गांव पर तैनात संविदाकर्मी द्वारा किसानों से 10-10 हजार रुपये लेकर चोरी से विधुत मोटर चलवाई जा रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बड़े पैमाने पर चोरी से विधुत मोटर चलाये जाने के कारण विधुत तारों पर भार पड़ता है जिसके कारण विधुत तार टूट जाते हैं। भीषण गर्मी में विधुत आपूर्ति ठप हो जाने के कारण ग्रामीणों को समस्या हो रही है। मामले में कार्यवाही नही होने से परेशान ग्रामीणों ने बुधवार को दोबारा अधीक्षण अभियंता से शिकायत की गई। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समस्या का समाधान नही हुआ तो जिला अधिकारी से शिकायत करेंगे।

Related Articles

Back to top button