*बहुत ही दुखद-घटना सीबीआई इंस्पेक्टर के बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या की*
*बहुत ही दुखद-घटना सीबीआई इंस्पेक्टर के बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या की*
*लखनऊ में इंजीनियर ने फांसी लगाकर जान दीः पिता मुंबई CBI में इंस्पेक्टर हैं, 4 दिन पहले इंटरव्यू देने आए थे*
लखनऊ के जानकीपुरम शिव विहार निवासी इंजीनियर शिवांश (22) का शुक्रवार को शव फांसी के फंदे पर लटका मिला।
वह मुंबई में सीबीआई में इंस्पेक्टर पद पर तैनात पिता के साथ रहता था। चार दिन पहले ही एक नौकरी के लिए इंटरव्यू देने लखनऊ घर आया था। आज शाम को ही लौटना था मुंबई
चिनहट निवासी रिश्तेदार धनंजय वर्मा ने बताया कि शिवांश (22) लखनऊ से बीटेक करने के बाद अपने- माता पिता के साथ मुंबई में रह रहा था। शिवांश के पिता संजय वर्मा मुंबई में सीबीआई में इंस्पेक्टर पद पर तैनात हैं
शुक्रवार सुबह उसकी मां आशा वर्मा ने मुंबई से शिवांश को फोन मिलाया था। फोन उठने पर उन्होंने किरायेदार से शिवांश से फोन पर बात कराने को कहा। किरायेदार शिवाशं के कमरे में गए तो देखा उसका शव पंखे के कुंडे से रस्सी के फंदे के सहारे लटक रहा था।
जिसकी सूचना पुलिस और परिजनों को दी। परिजन भी उसके इस कदम से हैरान है, क्योंकि आज शाम (शुक्रवार) को ही मुंबई वापस लौटना था। इंस्पेक्टर जानकीपुरम उपेन्द्र सिंह के मुताबिक आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। शिवांश का मोबाइल फोन कब्जे में लेकर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है।