Blog

*फ़र्ज़ी दूतावास चला रहे फ्रॉड हर्षवर्धन जैन को UPSTF ने किया गिरफ़्तार-*

*फ़र्ज़ी दूतावास चला रहे फ्रॉड हर्षवर्धन जैन को UPSTF ने किया गिरफ़्तार-*

Powered by myUpchar

उत्तर प्रदेश-

फ़र्ज़ी दूतावास चला रहे फ्रॉड हर्षवर्धन जैन को UPSTF ने किया गिरफ़्तार-

विवरण –

गाजियाबाद में चल रहे अवैध दूतावास का भंडाफोड़ –

हर्षवर्धन केबी 35 कवीनगर में किराए का मकान लेकर अवैध रूप से वेस्ट आर्कटिक दूतावास चला रहा था तथा अपने आप को West Arctica , Saborga, Poulvia ,Lodonia आदि देशों का कॉन्सुल/ एम्बेसडर बताता है और कई डिप्लोमेटिक नम्बर प्लेट लगी गाड़ियों से चलता है। लोंगो को प्रभाव में लेने के लिए प्रधानमंत्री ,राष्ट्रपति और कई अन्य गणमान्य लोंगो के साथ अपनी मॉर्फ़ की हुई फोटो का भी प्रयोग करता है । इसका मुख्य काम कंपनियों और प्राइवेट व्यक्तियों को बाहर के देशों में काम दिलाने के नाम पर दलाली करना तथा शेल कंपनियों के माध्यम से हवाला रैकेट चलाना है ।
हर्षवर्धन के पूर्व में चंद्रास्वामी और अदनान खगोशी ( इंटरनेशनल आर्म्स डीलर) से भी संपर्क में होना ज्ञात हुआ है। उल्लेखनीय है की 2011 में हर्षवर्धन से अवैध सॅटॅलाइट फ़ोन भी बरामद हुआ था !!

Related Articles

Back to top button