*दनकौर कस्बे के कृष्णा हॉस्पिटल की अनूठी पहल-नवरात्रों पर महिलाओं के कन्या होने पर डिलीवरी चार्ज फ्री, व दिया जायेगा उपहार* डा० कृष्ण वीर मलिक
*दनकौर कस्बे के कृष्णा हॉस्पिटल की अनूठी पहल-नवरात्रों पर महिलाओं के कन्या होने पर डिलीवरी चार्ज फ्री, व दिया जायेगा उपहार* डा० कृष्ण वीर मलिक
(आशीष सिंघल)
दनकौर कस्बे के धनौरी रोड स्थित कृष्णा अस्पताल में नवरात्रि के दिनों में कन्या होने पर महिलाओं की डिलीवरी चार्ज फ्री कर दिया गया है तथा अस्पताल के संचालक डॉ कृष्णवीर मलिक ने बताया कि साथ ही साथ महिलाओं को कन्या होने पर दो किलो देसी घी व नवरात्रों के पूजन पर कन्या को वस्त्र आदि उपहार स्वरूप दिए जएंगे
कृष्णा हॉस्पिटल दनकौर में नवरात्रि के मौके पर विशेष छूट, डिलीवरी में कन्या पैदा होने पर डिलीवरी चार्ज फ्री। कन्याओं को वस्त्र और उनकी माता को दिया जाएगा फ्री में घी।
ग्रेटर नोएडा। कृष्णा हॉस्पिटल दनकौर में नवरात्रि के मौके पर विशेष छूट दी जा रही है अगर डिलीवरी में कन्या पैदा होती है तो डिलीवरी चार्ज फ्री है यह जानकारी हमें हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉक्टर कृष्णवीर मलिक ने दी उन्होंने बताया कि जो कन्याएं पैदा होगी उन कन्याओं को वस्त्र और उनकी माता को दो किलो घी फ्री में दिया जाएगा। इस मौके पर कृष्ण वीर मलिक ने कहा कि बेटी पर अभिमान करना चाहिए और उनके जन्म होने पर सम्मान करना चाहिए अगर बेटी बचेगी तो सृष्टि रचेगी और सृष्टि का सृजन है बेटी और परिवार का जीवन है बेटी। उन्होंने बताया कि कन्या पूजन वाले दिन सामूहिक कन्या पूजन होगा और नवजात कन्याओं को वस्त्र दिए जाएंगे