*दनकौर ब्रेकिंग- कस्बे की महिलाओं का टूटा सब्र का बांध, नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी के आफिस में लगा दिया कूड़े का अंबार*
*दनकौर ब्रेकिंग- कस्बे की महिलाओं का टूटा सब्र का बांध, नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी के आफिस में लगा दिया कूड़े का अंबार*
Powered by myUpchar
*दनकौर ब्रेकिंग- कस्बे की महिलाओं का टूटा सब्र का बांध, नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी के आफिस में लगा दिया कूड़े का अंबार*
(आशीष सिंघल)
 
  
 
दनकौर कस्बे में पिछले कुछ दिनों से सफाई को लेकर कई तरह की शिकायत आ रही थीं जिनको लेकर फोन पर कर्म चारियों को सूचना देकर निस्तारण कराया गया था परंतु आज कुछ मौहल्ले की महिलाएं इकट्ठा होकर नगर पंचायत कार्यालय पर पहुंच गई तथा अपने साथ कूड़े के डिब्बे को लेकर पहुंची गुस्साई महिलाओं ने अधिशासी अधिकारी के आफिस में कूड़े के डिब्बों को पलट दिया सक्षम अधिकारियों से वार्ता करने के लिए फोन किया गया परन्तु किसी भी अधिकारी ने 24 एक्सप्रेस न्यूज संपादक आशीष सिंघल से बात नहीं हो सकी
* टीचर्स कॉलोनी में नगर पंचायत दनकौर द्वारा कूड़ा नहीं उठाया जा रहा है महिलाएं इकट्ठा होकर अपने घर के कूड़े को लेकर नगर पंचायत ओफिस में कूड़ा डाला दिया धरना*
टीचर्स कॉलोनी में नगर पंचायत दनकौर द्वारा कूड़ा नहीं उठाया जा रहा है महिलाएं इकट्ठा होकर अपने घर के कूड़े को लेकर नगर पंचायत ओफिस में कूड़ा डाला दिया धरना*
 
				 
					












