Blog

*शारदा विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय फेस्ट कोरस का गुरुवार (कल) को होगा शुभारंभ*

*शारदा विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय फेस्ट कोरस का गुरुवार (कल) को होगा शुभारंभ*

शारदा विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय फेस्ट कोरस का गुरुवार (कल) को होगा शुभारंभ

(आशीष सिंघल)

ग्रेनो के नॉलेज पार्क स्थित शारदा विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय एनुअल फेस्ट कोरस का गुरुवार को शुभारंभ होगा। इस बार फेस्ट की थीम कार्निवल ऑफ कलर्स है जो सांस्कृतिक विविधता की समृद्धि का जश्न मनाती है।इसमें विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन हुआ और कई विश्वविद्यालय और कॉलेज की करीब 60 टीमों ने हिस्सा लेंगे। इस दौरान डीजे और म्युजिकल नाइट के साथ बॉलीवुड सिंगर अपनी प्रस्तुति देंगे।

विश्वविद्यालय के डायरेक्टर पीआर डॉ अजीत कुमार ने बताया कि तीन दिवसीय फेस्ट में 20 से अधिक कार्यक्रम जैसे बहस, फैशन शो, मोनोलॉग, स्टैंड-अप कॉमेडी प्रदर्शन, रैप वॉर, ओपन-माइक शो जैसी प्रतियोगिता का आयोजन होंगे। इस दौरान 70 से अधिक देशों के गणमान्य व्यक्ति, संकाय सदस्य और प्रतिभागी उपस्थित रहेंगे। गुरुवार शाम को स्पिक मैके से जुड़ी प्रसिद्ध कथक कलाकार विदुषी मालती श्याम परफॉर्मेंस देंगी इसके बाद डीजे सिन व शुक्रवार को पंजाबी गायक दिलनवाज और शनिवार को बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल अपनी प्रस्तुति देंगे। यह कार्यक्रम विभिन्न संस्थानों के प्रतिभागियों को मज़ेदार गतिविधियों और प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए एक साथ लाएगा, प्रतिभा दिखाने, साथियों के साथ बातचीत करने और अमूल्य अनुभव प्राप्त करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा।

Related Articles

Back to top button