Blog

*ग्रेटर नोएडा के गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस ( जिम्स ) परिसर में भय का माहौल कभी भी हो सकता हैं कोई हादसा*

*ग्रेटर नोएडा के गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस ( जिम्स ) परिसर में भय का माहौल कभी भी हो सकता हैं कोई हादसा*

(आशीष सिंघल)

गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस ( जिम्स ) परिसर में नर्स छात्रावास के ऊपरी सतह पर लगाए गए पत्थर जर्जर होकर लंबे समय से गिर रहे हैं।
नर्स छात्रावास में 60 छात्राओं का आवास है। छात्रावास के बाहर दीवारों पर लगे भारी-भरकम पत्थर गिरते रहते हैं। जिससे कभी भी बड़ा हादसा होने की आशंकाएं बनी हुई है। छात्राओं ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि छात्रावास के करीब आने पर डरते डरते बहुत सावधानी से हास्टल में प्रवेश किया जाता है। यही हालात हास्टल से निकलते समय रहता है। भय के साये में रहना पड़ रहा है। फिर भी किसी दिन पत्थर किस छात्राओं के लिए दुर्घटना का सबब बन जाए भगवान जानता है।
छात्राओं का आरोप है कि जिम्स प्रशासन समय रहते नर्स छात्रावास की मरम्मत कराकर छात्राओं को भय मुक्त करें ।

घनश्याम पाल ग्रेटर नोएडा 9557377555

Related Articles

Back to top button