*सड़क से लेकर संसद तक गूंजेगी क्रांतिकारी कलमकारों की आबाज*
*सड़क से लेकर संसद तक गूंजेगी क्रांतिकारी कलमकारों की आबाज*
*सड़क से लेकर संसद तक गूंजेगी क्रांतिकारी कलमकारों की आबाज*
*ऑल इंडिया प्रेसक्लब पर महापंचायत के बाद संसद तक पैदल मार्च करेंगे 16 प्रांतों के पत्रकार*
-बबलू चक्रवती
दिल्ली। देश में पत्रकारों के प्रति सोती सरकार को जगाने के लिये आज पत्रकार सड़क से लेकर संसद तक अपनी आबाज बुलन्द करेंगे । पुष्पा पांडेय के आवाहन और पवित्र मोहन सावंत के नेतृत्व में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 21 सितम्बर शनिवार को दिल्ली के हौज खास स्थित भगवान जगन्नाथ की पावन धरा पर पत्रकारिता की परिस्थितियों पर परिचर्चा करने के बाद आज रविवार को देश के कौने कौने से आ रहे क्रांतिकारी कलमकार ऑल इंडिया प्रेसक्लब पर महापंचायत करेंगे उसके बाद सड़क पर उतर संसद तक पैदल मार्च कर अपने हक और अधिकारों की माँग करेंगे । आंदोलनकारी कलमकारों ने भगवान जगन्नाथ मंदिर में हुई परिचर्चा के दौरान पत्रकारों को संविधान में जोड़ने, पत्रकार आयोग के गठन करने, पत्रकारों का उत्पीड़न करने वालों को कठोर दंड देने, पत्रकार सम्मान निधि देने जैसी अन्य कई जरूरी माँग आंदोलन के माध्यम से सरकार के समक्ष रखने का ऐलान किया, जो आज सड़क से लेकर संसद तक नजर आ सकता हैं ।