*यूपी में बंटेगा सितंबर का राशन, तय हुई तारीख; ई-केवाईसी न कराने वालों को नहीं मिलेगा फायदा*
*यूपी में बंटेगा सितंबर का राशन, तय हुई तारीख; ई-केवाईसी न कराने वालों को नहीं मिलेगा फायदा*

Powered by myUpchar
*यूपी में बंटेगा सितंबर का राशन, तय हुई तारीख; ई-केवाईसी न कराने वालों को नहीं मिलेगा फायदा*
(आशीष सिंघल)
उत्तर प्रदेश के करोड़ों राशनकार्डधारकों के लिए बड़ी खबर है। प्रदेश सरकार ने सितंबर महीने के राशन वितरण की तारीखें तय कर दी हैं। इस बार अंत्योदय कार्डधारकों को राशन के साथ तीन महीने की चीनी भी दी जाएगी। लेकिन जिन लोगों ने अभी तक ई-केवाईसी (e-KYC) नहीं कराया है, उन्हें इस बार भी राशन से वंचित रहना पड़ सकता है।
*कब मिलेगा राशन?*
प्रदेश के खाद्य आयुक्त भूपेंद्र एस चौधरी ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि 10 सितंबर से 25 सितंबर के बीच सभी राशन दुकानों पर मुफ्त राशन का वितरण किया जाएगा।
अंत्योदय कार्डधारक परिवारों को प्रति कार्ड 35 किलो अनाज मिलेगा। इसमें 14 किलो गेहूं और 21 किलो फोर्टिफाइड चावल शामिल रहेगा।
पात्र गृहस्थी (PHH) कार्डधारक परिवारों को प्रति यूनिट 5 किलो राशन मिलेगा। इसमें 2 किलो गेहूं और 3 किलो फोर्टिफाइड चावल शामिल है।
*चीनी भी मिलेगी*
इस बार अंत्योदय कार्डधारकों को केवल अनाज ही नहीं बल्कि जुलाई, अगस्त और सितंबर की चीनी भी दी जाएगी। यानी कार्डधारक एक साथ तीन महीने की चीनी का लाभ उठा सकेंगे।
*ई-केवाईसी नहीं कराने वालों की मुश्किल*
राज्य सरकार लगातार ई-केवाईसी अभियान चला रही है, लेकिन अब भी हजारों लोग ऐसे हैं, जिन्होंने यह प्रक्रिया पूरी नहीं की है।
जिनके राशन कार्ड की ई-केवाईसी पूरी नहीं हुई है, उन्हें सितंबर का राशन नहीं मिलेगा।
प्रदेश में कुल 3.61 करोड़ राशन कार्ड हैं और लगभग 14.65 करोड़ लोग मुफ्त राशन का लाभ ले रहे हैं।
कैसे कराएं ई-केवाईसी?
अगर आपने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराई है तो 10 सितंबर से पहले इसे जरूर करा लें। इसके लिए:
1. अपने मोबाइल में Mera KYC और AadhaarFaceRD एप डाउनलोड करें।
2. “Mera KYC” ऐप में राज्य के ऑप्शन में उत्तर प्रदेश (UP) चुनें।
3. मोबाइल लोकेशन ऑन रखें और सुनिश्चित करें कि आप यूपी में ही मौजूद हों।
4. अपना आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें।
5. मोबाइल पर आए OTP से वेरिफाई करें।
6. अब ऐप आपके मोबाइल कैमरे से फेस वेरिफिकेशन करेगा। जैसे ही स्क्रीन पर हरा घेरा पूरा हो जाए, आपकी ई-केवाईसी सफल मानी जाएगी।
मतलब साफ है, अगर आप मुफ्त राशन का लाभ उठाना चाहते हैं तो 10 सितंबर से पहले ई-केवाईसी जरूर करा लें। वरना इस बार आपका नाम राशन वितरण सूची से कट सकता है।