Blog

*एक संत का संकल्प पूरा करने आ रहे हैं प्रधानमंत्री रखेंगे कैंसर अस्पताल की आधारशिला, व राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू जी 251 कन्याओं को अपना स्नेहाशीष प्रदान करेंगी*

*एक संत का संकल्प पूरा करने आ रहे हैं प्रधानमंत्री रखेंगे कैंसर अस्पताल की आधारशिला व राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू जी 251 कन्याओं को अपना स्नेहाशीष प्रदान करेंगी*

*एक संत का संकल्प पूरा करने आ रहे हैं प्रधानमंत्री जी
– सुरेन्द्र अग्रवाल


पवित्र संकल्प और पवित्र उद्देश्य को पूरा करने में ईश्वर भी सहयोग करते हैं। हमारा छतरपुर जिला इस हफ्ते एक नये इतिहास की रचना करने जा रहा है, देश की आजादी के बाद यह पहला मौका है जब देश की दो शीर्ष हस्तियां एक छोटे-से गांव गढ़ा जो वर्तमान में करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र बागेश्वर धाम बन गया है, वहां पर आ रहे हैं।
23 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी मंदिर में कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखेंगे, वहीं राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू जी 251 कन्याओं को अपना स्नेहाशीष प्रदान करेंगी।
बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने दरबार में आने वाले पीड़ित जनों की पीड़ा को साक्षात महसूस किया तो उनका हृदय वेदना से भर गया और उन्होंने संकल्प लिया कि धाम में वह एक सर्व सुविधायुक्त कैंसर अस्पताल का निर्माण कराएंगे। क्योंकि लाखों की तादाद में विभिन्न व्याधियों से पीड़ित लोग, यहां तक कि अस्पताल में भर्ती मरीजों को एंबुलेंस पर ले जा कर बागेश्वर धाम इस उम्मीद और विश्वास के साथ पहुंच जाते थे कि दवा तो वह बहुत करा चुके हैं लेकिन कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है तो अब दुआओं का सहारा लिया जाए। इसलिए अस्पताल में इलाज करा रहे मरीज भी शामिल हैं।
*सकल मनोरथ होहिं तुम्हारे*
त्रेता युग में तो गुरु विश्वामित्र जी ने प्रभु श्री राम को आशीर्वाद देते हुए उपरोक्त वचन कहे थे, लेकिन वर्तमान में एक संत के संकल्प को पूरा करने आ रहे प्रधानमंत्री जी बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर श्री धीरेन्द्र शास्त्री को अपनी ओर से शुभकामनाएं देते हुए यह कह रहे हों कि *सकल मनोरथ होहिं तुम्हारे।*
लगभग दो सौ करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने जा रहा विश्वस्तरीय कैंसर अस्पताल 2028 की शुरुआत में शुरु होने की संभावना है। इसी के साथ यहां पर मेडिकल कॉलेज भी प्रस्तावित है।
बुंदेलखंड क्षेत्र में जातिवाद का कलंक अभी भी पीछा नहीं छोड़ पा रहा है। इसलिए सभी 251 दूल्हों की बारात घोड़े पर निकाली जाएगी। ज्यादातर दूल्हे आदिवासी और दलित परिवारों से हैं। श्री शास्त्री ने कहा कि वह अब तक 669 बेटियों की शादी सामूहिक रूप से तथा 400 बेटियों की शादी सालभर चलने वाले कार्यक्रमों के बीच संपन्न करा चुके हैं। सामूहिक विवाह सम्मेलन में देशभर के विभिन्न प्रांतों से आ रही बेटियों का कन्यादान किया जाएगा।
*प्रशासन की अग्निपरीक्षा*
दो माह पूर्व खजुराहो आए प्रधानमंत्री जी और बिजावर में मुख्यमंत्री जी का कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो गया था जिसमें जिला प्रशासन और संपूर्ण सुरक्षाबल ने राहत की सांस ली थी। जिला प्रशासन एक बार फिर से अग्निपरीक्षा के लिए दिन-रात व्यवस्था बनाने में प्राण पण से जुटा हुआ है।
*अर्थव्यवस्था हुई गतिमान*
छतरपुर जिले की अर्थव्यवस्था और हजारों लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने में बागेश्वर धाम का उल्लेखनीय योगदान है। जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को चाहिए कि बागेश्वर धाम जाने वाले मार्ग को कम से कम टू लेन में परिवर्तित किया जाए और निकटवर्ती रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का स्टापेज सुनिश्चित किया जाए। हाइवे से बागेश्वर धाम जाने वाले मार्ग को इतना सुगम बनाया जाए कि वाहनों को विपरीत दिशा में नहीं जाना पड़े। ताकि हादसों और अकाल मौतों की रोकथाम की जा सके।

Related Articles

Back to top button