Blog

*दनकौर में दबंगों का आतंक, पुलिस चौकी के पास दुकानदार को जमकर पीटा*

*दनकौर में दबंगों का आतंक, पुलिस चौकी के पास दुकानदार को जमकर पीटा*

दनकौर में दबंगों का आतंक, पुलिस चौकी के पास दुकानदार को जमकर पीटा

(आशीष सिंघल)


दनकौर : कस्बा स्थित बिहारी लाल पुलिस चौकी के पास शुक्रवार की रात दबंगों ने दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी। घटना में पीड़ित दुकानदार को चोटें आई हैं। दुकानदार का कहना है कि कई लोगों ने मिलकर पिटाई की और उनके रुपये भी लूट लिए। घटना के बाद काफी देर तक सड़क पर हंगामा रहा और वाहनों की लंबी कतार लग गई। लेकिन घटना के समय पुलिस चौकी पर कोई भी पुलिसकर्मी तैनात नही था। पीड़ित द्वारा करीब 20 लोगों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी।
कस्बा निवासी शीशपाल प्रजापति की बिहारी लाल पुलिस चौकी के पास रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान है। रोज की तरह वह शुक्रवार को भी अपनी दुकान पर बैठे थे। आरोप है कि ऊंची दनकौर मोहल्ला निवासी करीब 20 लोग उनकी दुकान में घुस गये और मारपीट करते हुए दुकान से बाहर चौराहे पर खींच लाये। इस दौरान सभी ने मिलकर उन्हें बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया। आरोप है कि आरोपितों द्वारा दुकान में रखे कुछ रुपये भी लूट लिये गये। कुछ देर तक आरोपित उनकी पिटाई करते रहे। इस दौरान लोगों की भीड़ एकत्र हो गयी और वाहनों की लंबी कतार लग गई। करीब 20 मिनट तक पुलिस चौकी के पास हंगामा होता रहा लेकिन वहां कोई पुलिसकर्मी उपस्थित नही था। बाद में पीड़ित को बचाने के लिए अन्य दुकानदार पहुंच गये जिन्हें देखकर आरोपित भाग खड़े हुए। घटना के काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन उससे पहले ही आरोपित फरार हो गये। लोगों का कहना है कि अधिकांश रूप से पुलिस चौकी पर कोई भी पुलिसकर्मी उपस्थित नहीं रहता है। दुकानदार के पीटे जाने के बाद अन्य दुकानदारों में काफी रोष दिखाई दे रहा है । पीड़ित द्वारा आरोपितों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी गई है। कोतवाली प्रभारी संजय कुमार सिंह का कहना है कि मामले की जांच कर सभी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button