*विद्यालय में दीपावली के उपलक्ष्य में हस्त निर्मित दीपक तथा रंगोली प्रतियोगिता में दिखाई प्रतिभा*
*विद्यालय में दीपावली के उपलक्ष्य में हस्त निर्मित दीपक तथा रंगोली प्रतियोगिता में दिखाई प्रतिभा*

Powered by myUpchar
विद्यालय में दीपावली के उपलक्ष्य में हस्त निर्मित दीपक तथा रंगोली प्रतियोगिता में दिखाई प्रतिभा
(आशीष सिंघल)
शकुंतला देवी पब्लिक स्कूल झाझर में 17/10/ 2025 दिन शुक्रवार को छात्र-छात्राओं ने हाथ से दीपक बनाकर संदेश दिया कि स्वदेशी को अपनाकर हम देश को सुदृढ़ तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सपनों को साकार करेंगे। बच्चों ने आकर्षक रंगोली बनाकर सबका मन मोह लिया। मुख्य अतिथि मनोज सोलंकी कपना भावी प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य ने बच्चों में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान आने वाले छात्र-छात्राओं को इनाम देकर उनका उत्साह वर्धन किया। बाहर से आए अतिथि गण ललित प्रधान मारहरा भोयरा, कोमल सिंह भूतपूर्व प्रधान मोहम्मदपुर जादौन, पंडित नरेश शर्मा कालूपुरा ने बच्चों के सामने अपने विचार रखें। प्रतियोगिता की इंचार्ज निशा राणा तथा सह कोऑर्डिनेटर प्रियंका सोलंकी रही। प्रधानाचार्या शिल्पा शर्मा ने कहा इससे भारत सरकार के स्वदेशी अभियान को बढ़ावा मिलता है। विद्यालय के अध्यक्ष नवीन शर्मा ने स्कूल के अध्यापक/अध्यापिकाओं का धन्यवाद करते हुए दीपावली की शुभकामनाएंँ दी।इस मौके पर विद्यालय के निर्देशक त्रिवेद शर्मा एवं अध्यापकगण सुशील शर्मा,भानु प्रताप सिंह, नरेंद्र सिंह,सरिता भारद्वाज, प्रीति यादव,रुचि सिंह,चंचल शर्मा,भूमिका शर्मा मौजूद रहे।