Blog
*ग्रेटर नोएडा के अल्फा गोल चक्कर के पास स्विफ्ट गाड़ी हुई जलकर खाक*
*ग्रेटर नोएडा के अल्फा गोल चक्कर के पास स्विफ्ट गाड़ी हुई जलकर खाक*

(आशीष सिंघल)
आज दिनांक 25.02.2024 को थाना बीटा 2 क्षेत्र के अंतर्गत अल्फा गोल चक्कर ग्रेटर नोएडा के पास परी चौक से सूरजपुर की ओर जा रही कार (गाड़ी संख्या यूपी 16 डीएस 2876, मारुति सुजुकी स्विफ्ट, पेट्रोल व सीएनजी) में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई । उक्त सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुए थाना बीटा 2 पुलिस बल व फायर सर्विस यूनिट घटना स्थल पर रवाना हुई एवम फायर सर्विस की 01 गाड़ी की मदद से आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया है। उपरोक्त प्रकरण में कोई जनहानि नहीं हुई है। अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।