Blog
*तेज़ रफ़्तार ट्रैक्टर तालाब में समाया..2 घंटे मे 24 लाशें निकाली गई. मुंडन वाले बच्चे सहित कई लापता*
*तेज़ रफ़्तार ट्रैक्टर तालाब में समाया..2 घंटे मे 24 लाशें निकाली गई. मुंडन वाले बच्चे सहित कई लापता*
तेज़ रफ़्तार ट्रैक्टर तालाब मे समाया..2 घंटे मे 24 लाशें निकाली गई. मुंडन वाले बच्चे सहित कई लापता
यूपी : एटा के जैथरा गांव के 54 लोग एक बच्चे के मुंडन कार्यक्रम के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली पर बैठकर निकले। इसमें ज्यादातर महिलाएं व बच्चे थे। कासगंज के पटियाली में पहुंचने पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित हुआ और तालाब में चला गया। चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग भागे। कुछ को निकाल लिया लेकिन ज्यादातर ट्रॉली के नीचे फंस गए। 2 घंटे बीते। 24 लाशें निकाली गई। अब तक उस 8 महीने के बच्चे की लाश नहीं मिली जिसके मुंडन में सब जा रहे थे। 3-4 बार तालाब में जाल डाला गया। अब पंप से पानी निकाला जा रहा।