Blog

*ऊंची उड़ान: बिहारी लाल इंटर कॉलेज के भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता के पुत्र ने पासिंग आउट परेड में सेना के लेफ्टिनेंट पद की ली शपथ*

*ऊंची उड़ान: बिहारी लाल इंटर कॉलेज के भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता के पुत्र ने पासिंग आउट परेड में सेना के लेफ्टिनेंट पद की ली शपथ*

(आशीष सिंघल)

दिनांक 8 जून 2024 को भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में आयोजित 154 वी रेगुलर कोर्स की पासिंग आउट परेड समारोह में ग्रेटर नोएडा सेक्टर बीटा 1 के निवासी नीरज कटियार भारतीय थल सेना में लेफ्टिनेंट बने। नीरज कटियार ने कक्षा 12 की परीक्षा वर्ष 2020 में रयान इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा से उत्तीर्ण की तथा इसी वर्ष एनडीए में सफलता प्राप्त कर ली थी 3 वर्ष एन डी ए पुणे में तथा एक वर्ष आई एम ए देहरादून में कठिन प्रशिक्षण के उपरांत उन्हें लेफ्टिनेंट पद की शपथ दिलाई गई। बचपन से ही इनके मन में सेना में जाकर देश के प्रति कुछ करने का जूनून था।
इनके पिता कृष्ण कुमार कटियार बिहारी लाल इन्टर कॉलेज दनकौर में भौतिक विज्ञान प्रवक्ता पद पर कार्यरत है तथा माताजी पेशे से डॉक्टर है। पासिंग आउट परेड में माता पिता भाई के साथ इनके दादाजी एवम दादीजी भी उपस्थित रहे।
लेफ्टिनेंट नीरज कटियार के अनुसार इसका श्रेय माता पिता एवम गुरुजनों को जाता है।

Related Articles

Back to top button