*साहब! मेरी पत्नि मुझे मरवा देगी? *सपा नेता संग आँख लड़ा रही… मेरा हाथ तोड़ा, अब कहती है मरवा डालूंगी, जान बचाने की गुहार*
*साहब! मेरी पत्नि मुझे मरवा देगी? *सपा नेता संग आँख लड़ा रही... मेरा हाथ तोड़ा, अब कहती है मरवा डालूंगी, जान बचाने की गुहार*

Powered by myUpchar
साहब! मेरी पत्नि मुझे मरवा देगी?
सपा नेता संग आँख लड़ा रही… मेरा हाथ तोड़ा, अब कहती है मरवा डालूंगी, जान बचाने की गुहार
UP : मेरठ में नीले ड्रम और मेघालय हनीमून ट्रिप के खूनी खेल की चर्चाओं के बीच आए दिन पत्नी प्रताड़ित पतियों के किस्से सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला कानपुर में उजागर हुआ है। यहां पति आशीष निवासी पनकी अपनी पत्नी और उसके सपा नेता प्रेमी से दो बार बुरी तरह पिटने के बाद अपना ही घर छोड़ कर भाग गया। जान बचाने के लिए वह अपनी मां और भाई के साथ रह रहा है। उसे डर है कि कभी भी उसकी हत्या हो सकती है। अब वह पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचा। वहां डीसीपी से जान बचाने की फरियाद की। उसने कहा, सर.. पत्नी का सपा नेता से इश्क है। दो बार प्रेमी संग मिलकर बीवी मुझे पीट चुकी है। मेरा हाथ तोड़ दिया, जिसमें प्लेट डलवानी पड़ी। अब पत्नी कह रही है कि पुलिस तेरी कोई मदद नहीं करेगी। अब तुझे पीटूंगी नहीं, मरवा ही डालूंगी।