*विद्यालय में गंदगी देख भड़के एसडीएम • शिक्षक मिले अनुपस्थित,कार्यवाही के निर्देश • स्कूल में साफ सफाई की अपील*
*विद्यालय में गंदगी देख भड़के एसडीएम • शिक्षक मिले अनुपस्थित,कार्यवाही के निर्देश • स्कूल में साफ सफाई की अपील*
विद्यालय में गंदगी देख भड़के एसडीएम
• शिक्षक मिले अनुपस्थित,कार्यवाही के निर्देश
• स्कूल में साफ सफाई की अपील
(आशीष सिंघल)
शिकारपुर: सुरजावली के प्राथमिक विद्यालय का गुरुवार को एसडीएम दीपक कुमार पाल ने औचक निरीक्षण किया। जहां विद्यालय में पसरी गंदगी को देखकर भड़क गए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक को साफ सफाई कराने सहित छात्र छात्राओं को मिड डे मील के तहत खाना देने के निर्देश दिए।
शिकारपुर के गांव सूरजवाली में प्राथमिक विद्यालय स्थित है। गुरुवार की सुबह एसडीएम दीपक कुमार पाल ने प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। एसडीएम के निरीक्षण में विद्यालय के शौचालय सहित विद्यालय प्रांगण में गंदगी मिली है। विद्यालय के शौचालय में गंदगी को देखकर एसडीएम ने नाराजगी जताई है। उसी दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कम दूध देने का आरोप लगाया है।जहां प्रधानाध्यापक को निर्देश देते हुए कहा ग्राम प्रधान के सहयोग से विद्यालय के शौचालय सहित विद्यालय के प्रांगण की साफ सफाई कराई जाए। मिड डे मिल छात्र छात्राओं को मेन्यू के अनुरूप दिया जाए। विद्यालय से बिना अनुमति के अनुपस्थित मिले शिक्षकों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।