Blog

*अपनी ही प्यास नही बुझा पा रहे दनकौर नगर पंचायत द्वारा लगाए गए आरओ सिस्टम*

*अपनी ही प्यास नही बुझा पा रहे दनकौर नगर पंचायत द्वारा लगाए गए आरओ सिस्टम*

अपनी ही प्यास नही बुझा पा रहे दनकौर नगर पंचायत द्वारा लगाए गए आरओ सिस्टम

(आशीष सिंघल)

दनकौर : हाल ही में दनकौर नगर पंचायत द्वारा कस्बे में विभिन्न स्थानों पर लोगों की प्यास बुझाने के लिए आरओ सिस्टम लगाए गए हैं। लेकिन रखरखाव ठीक नहीं होने के चलते लोगों को स्वच्छ जल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। बृहस्पतिवार को कस्बे की वार्ड संख्या तीन के सभासद के  प्रतिनिधि धर्मी भाटी, वार्ड नंबर 11 से सभासद जगदीश अग्रवाल समेत कई लोगों ने नगर पंचायत के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए लापरवाही का आरोप लगाया है। लोगों को कहना है कि कस्बे में रहने वाले और क्षेत्र के विभिन्न गांव से बाजार में खरीदारी करने आने वाले लोगों को स्वच्छ जल उपलब्ध नहीं हो पा रहा था। इसी के चलते दनकौर नगर पंचायत से कई बार मांग की गई जिसके फलस्वरुप कस्बे में विभिन्न स्थानों पर आरओ सिस्टम लगाए गए हैं। सभासद के प्रतिनिधि धर्मी भाटी और कस्बे के रहने वाले दीपक सिंह के नेतृत्व में कई लोग सालारपुर रोड स्थित कब्रिस्तान के नजदीक मुख्य सड़क पर लगाए गए आरओ सिस्टम के पास पहुंचे। यहां पहुंच कर सभी ने आरोप लगाया कि कई दिन से आरओ सिस्टम बेकार पड़ा है लेकिन नगर पंचायत द्वारा कोई सुध नहीं ली जा रही है।

Related Articles

Back to top button