Blog
*राष्ट्रीय बजरंग दल 150 गांवों व सेक्टरों में पहुंच कर जोड़ेगा कार्यकर्ता*
*राष्ट्रीय बजरंग दल 150 गांवों व सेक्टरों में पहुंच कर जोड़ेगा कार्यकर्ता*

Powered by myUpchar
आशीष सिंघल
कल दिनांक 22,12,24 दिन रविवार को राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की एक बैठक दनकौर कस्बे में जिला अध्यक्ष अवनेश नायक के नेतृत्व में हुई औऱ संचालन गोरक्षा प्रमुख त्रिलोक गुर्जर नवादा ने किया बैठक में आने वाले छह महीने में 150 गांवों ओर सेक्टरों में बैठक कर एक हजार नए कार्यकर्ताओं को संगठन में जोड़ा जाएगा और लोगो को जाति वाद के दंश से बाहर निकाल कर एक साथ मिलकर हिंदुत्व का परचम लहराने के लिए जागरूक किया जाएगा इस मौके पर सन्त क्रांति महाराज, अजय ठाकुर, बीना भाटी,रेखा भाटी ,गौरव नागर,लीलू प्रधान, अंकुर शर्मा, सोनु प्रधान, सुभाष अमरपुर,राजकुमार नागर, बृजेश राजपूत, संजय ठाकुर, भूरा भाटी,हरमीत चौधरी,कर्ण भाटी, देवकरण,मनीष गिरी,जुगेंद्र, बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे