Blog

*अयोध्या में विराजे राम, प्रधानमंत्री की उपस्थिति में हुई रामलला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न*

*अयोध्या में विराजे राम, प्रधानमंत्री की उपस्थिति में हुई रामलला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न*

अयोध्या में विराजे राम, प्रधानमंत्री की उपस्थिति में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न

(22 Jan 2024 : आशीष सिंघल)

अयोध्या । सैकड़ों सालों से लंबित अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन आज यानी 22 जनवरी को हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया था। देश-विदेश से तमाम बड़ी हस्तियां प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मौजूद रहीं। इसके साथ ही पूरा विश्व इस ऐतिहासिक पल का गवाह बना। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए दोपहर 12:29 बजे से 8 सेकंड का शुभ मुहूर्त शुरू होकर 12:30:32 बजे तक रहा। आपको बता दें कि राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर पूरी अयोध्या नगरी को फूलों और विशेष रोशनी से सजाया गया है। इसके साथ ही पूरा शहर धार्मिक उत्साह से सराबोर है। शहर में जगह-जगह धनुष और तीर के कटआउट लगे हैं।

Related Articles

Back to top button