*ग्रेटर नोएडा में रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में किया गया राखी प्रतियोगिता का आयोजन*
*ग्रेटर नोएडा में रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में किया गया राखी प्रतियोगिता का आयोजन*
शकुंतला देवी पब्लिक स्कूल इनायतपुर रोड झाझर में रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में किया गया राखी प्रतियोगिता का आयोजन
(आशीष सिंघल)
आज दिनांक 17 अगस्त 2024 दिन शनिवार को स्कूल की छात्रों के मध्य राखी मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रतियोगिता की इंचार्ज सरिता शर्मा व खुशबू यादव ने बताया कि राखी प्रतियोगिता में 26 छात्राओ ने हैंड मेकिंग राखी बनाई गई जिसमें प्रथम स्थान पूर्वी द्वितीय स्थान स्वीटी कक्षा 6 व तृतीय स्थान पर दीपांशी शर्मा कक्षा 5th , युक्ति कक्षा 4, रही । स्कूल की प्रधानाचार्य शिल्पा शर्मा ने छात्राओं को पुरस्कृत किया और प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले छात्रों को इनाम भी दिया इस मौके पर भानु प्रताप सिंह, प्रियंका सोलंकी, सुशील शर्मा ,अनिल, महेश, प्रीति यादव, चंचल , अविना सैफी आदि स्टाफ के लोग मौजूद रहे।