*कस्बे में पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार की लापहरवाही व प्रदूषण के कारण व्यापारी हुए दुकान बंद करने को मजबूर*
*कस्बे में पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार की लापहरवाही व प्रदूषण के कारण व्यापारी हुए दुकान बंद करने को मजबूर*

Powered by myUpchar
प्रदूषण के कारण व्यापारी हुए दुकान बंद करने को मजबूर
(आशीष सिंघल)
दनकौर नगर पंचायत के अंतर्गत बिहारी लाल चौराहा पर पीडब्ल्यूडी द्वारा रोड निर्माण का कार्य चल रहा है जिस पर ना तो पानी का छिड़काव किया जा रहा है धूल बहुत ज्यादा उड़ रही है जिसके कारण सभी व्यापारियों ने मुख्यमंत्री से शिकायत की सुभाष नागर में बताया कि अधिकारी और ठेकेदार की मिली भगत से कई महीने से चल रहा है काम को छोड़ रखा है और ना छिड़काव किया जा रहा है धूल इतनी उड़ रही है जिससे सभी व्यापारी बहुत परेशान हो गए हैं मजबूर हो गए दुकान बंद करने के लिए कई दुकानदार तो ऐसे हैं जो दिन में दुकान बंद कर देते हैं उनके कारण एनजीटी के नियमों की उड़ाई जा रही है धज्जियां सोमवार की सुबह धूल से परेशान होकर सभी लोगों ने इकट्ठा होकर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के लिए शिकायत लिखी और मुख्यमंत्री से शिकायत करने की कुछ लोग और कुछ अधिकारी सरकार को बदनाम करने के लिए ऐसी हरकत करते रहते हैं अधिकारी बहुत ही लापरवाह है व्यापारियों ने बताया कि कुछ लोग को सास की बीमारी होने लगी है धूल के कारण जिससे वह दवा खा रहे हैं लेकिन रोड पर कोई पानी छिड़कने वाला नहीं है कई लोग बीमार हो गए और धूल के कारण इतनी धूल उड़ती है एक्सीडेंट भी कई बार हो चुका है कल ही दो बाइक आपस में टकराई थी विनोद के काफी चोट आई धूल के कारण उन्हें दिखा नहीं और टकरा गई दनकौर बिहारी लाल इण्टर कॉलेज से सालारपुर जाने वाले रोड पे धूल का बहुत बुरा हाल है जिसके कारन राहगीरों को आने जाने में बहुत अधिक धूल का सामना करना पड़ रहा है और दुकानदारों को धूल के कारण होने वाले नुक्सान से बचने के लिए रोड पर छिड़काव करना बहुत ही जरूरी है रोड बनाने के नाम पर रोड को पूरी तरह से तोड़ दिया गया है और ना इस पर पानी छिड़काव किया जा रहा है और न रोड को बनाया जा रहा है इस रोड पर जल्द से जल्द कार्य शुरू करने के लिए जिला प्रशासन को अवगत कराया जा रहा हैं
इस मौके पर सुभाष नागर, आशीष सिंघल, प्रदीप गर्ग वरुण सिंघल, निखिल गर्ग, मोनू, करण सिंह, मनोज गोयल, परसोत्तम कुमार, नितिन, सुरेश डॉक्टर सुमित आदि मौजूद रहे