Blog

*युवा शक्ति द्वारा आयोजित कार्यक्रम: “वोट डालने जाना है, अपना फ़र्ज़ निभाना है”*

*युवा शक्ति द्वारा आयोजित कार्यक्रम: "वोट डालने जाना है, अपना फ़र्ज़ निभाना है"*

युवा शक्ति द्वारा आयोजित कार्यक्रम:
“वोट डालने जाना है, अपना फ़र्ज़ निभाना है”

(आशीष सिंघल)

SVEEP टीम नोएडा द्वारा स्टेलर पार्क नोएडा सेक्टर – 45 में YSS फाउंडेशन की सहयोग से मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, भारत निर्वाचन आयोग एवं जिला मजिस्ट्रेट / जिला निर्वाचन अधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा के निदेर्शों के क्रम में स्वीप कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह एवं सहायक प्रभारी अधिकारी/जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ता इंदु गुर्जर की कंपोजिट विद्यालय, छजारसी की नुक्कड नाटक टीम ने नुक्कड़ नाटक से पार्क में लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया व मतदाता रैली निकाली।
कार्यक्रम में YSS फाउंडेशन टीम के साथ SVEEP टीम के मेंबर्स व पार्क में आए सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

गोपाल गुप्ता द्वारा बताया गया कि लोकतंत्र में भागीदारी हेतु 26 अप्रैल को वोट अवश्य डालें और अपने परिवारजन , पड़ोसियों, दोस्तों व सहकर्मियों को भी मतदान केंद्र जाकर वोट डालने के लिए प्रेरित करें।
पार्क में 60+ आयु के कुछ वरिष्ठ नागरिकों के समूह से वार्तालाप करके उन्हें मतदान हेतु जागरूक किया कि अपने सम्पूर्ण परिवार को मतदान के लिए लेकर जाएं।सभी लोगो ने बड़े उत्साह पूर्वक मतदान के नारे लगाते हुए रैली में भाग लिया व ये सुनिश्चित किया कि सभी मतदान आवश्य करेंगे। पहले मतदान, फिर जलपान के नारों के साथ मतदाता शपथ दिलवाई एवं मतदाता स्टिकर चिपकाए।

SVEEP टीम से अर्चना शिरोमणि, इंदु गुर्जर, रति गुप्ता, महेश सिंह, धीरज कुमारी, बबीता यादव व ममता शर्मा व वाई एस एस फाउंडेशन से सचिन गुप्ता, गोपाल गुप्ता, हर्षित ठाकुर, पूजा वर्मा, संदीप यादव, विक्रम सेठी, अनिल कुमार व तेजस गुप्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button