Blog

*करोड़ों रुपयों की जमीन के फर्जी दस्तावेज बनाकर रजिस्ट्री कराने वाले गैंग का जेवर पुलिस ने किया पर्दाफाश, छः अभियुक्त गिरफ्तार*

*करोड़ों रुपयों की जमीन के फर्जी दस्तावेज बनाकर रजिस्ट्री कराने वाले गैंग का जेवर पुलिस ने किया पर्दाफाश, छः अभियुक्त गिरफ्तार*

करोड़ों रुपयों की जमीन के फर्जी दस्तावेज बनाकर रजिस्ट्री कराने वाले गैंग का जेवर पुलिस ने किया पर्दाफाश, छः अभियुक्त गिरफ्तार

 


जहांगीरपुर- जेवर थाना पुलिस ने करोड़ों रुपयों की जमीन फर्जी दस्तावेज बनाकर रजिस्ट्री कराने वाले गैंग का पर्दाफाश कर छः अभियुक्तों नीटू पुत्र लाल सिंह निवासी हसनपुर थाना जहांगीरपुर जनपद बुलन्दशहर,जयवीर सिंह पुत्र अशोक कुमार राजपूत निवासी हसनपुर थाना जहाँगीरपुर बुलन्दशहर, भूरा कुमार पुत्र सुरेश सिह निवासी हसनपुर थाना जहाँगीरपुर बुलन्दशहर, सौरभ कुमार पुत्र देवी राम निवासी दस्तमपुर थाना जेवर गौतमबुद्धनगर, पिन्कू उर्फ देवीचरण पुत्र जगदीश शर्मा निवासी जबा थाना जहाँगीरपुर बुलन्दशहर, राहुल भाटी पुत्र रामकिशोर भाटी निवासी मुरादगढी थाना रबूपुरा जनपद गौतमबुद्धनगर, प्रथम भाटी पुत्र धन सिंह भाटी निवासी मुरादगढ़ी थाना रबुपुरा जनपद गौतमबुद्धनगर को झाझर अण्डरपास के पास से बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने एक लाख सात हजार रुपये, सात मोबाईल फोन, एक पैन कार्ड, एक आधार कार्ड प्रतिरूपित वैभव कुमार और कैंसिल चैक बरामद किया है। उपरोक्त अभियुक्तगणों के विरुद्ध जेवर थाने पर वादी की तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 223/24 धारा 419,420,467,468,471,406 भादवि के तहत पंजीकृत किया गया था।अभियुक्तगण अपनी जालसाजी का पर्दाफाश होने के बाद हड़प की गयी धनराशि के बंटवारे के सम्बन्ध में एकत्रित हुए थे। जिसमें बाकी का रूपया रिंकू पुत्र भोजराज निवासी मुरादगढी थाना रबुपुरा जनपद गौतमबुद्धनगर के पास था। जो बंटवारे के दौरान आने की संभावना थी। अभियुक्तगणों को मौके से गिरफ्तार किया गया। फरार अभियुक्त रिंकू की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे है।गौरतलब है कि 26 जून 2024 को वादी नें एक प्रार्थना पत्र दिया कि अभियुक्तगण नीटू,जयवीर सिंह,भूरा कुमार,सौरभ कुमार, पिन्कू उर्फ देवीचरण,राहुल भाटी,प्रथम भाटी द्वारा 24 जून 2024 को ग्राम कानपुर थाना रबुपुरा क्षेत्र की 14 बीघा जमीन के बैनामे हेतु गौतम सिंह पुत्र रामकुमार सिंह निवासी मौहल्ला बनीसराय थाना जेवर जनपद गौतमबुद्धनगर अपने साथी योगेश शर्मा पुत्र जगदीश शर्मा निवासी कानपुर थाना रबुपुरा जनपद गौतमबुद्धनगर व क्रेता मधुर गोयल, हार्दिक गोयल पुत्रगण पंकज गोयल निवासी मकान नंबर 656 सैक्टर 13/17 हुड्डा पानीपत हरियाणा के साथ उपनिबन्धक कार्यालय जेवर गये थे। जहां पर उक्त जमीन की रजिस्ट्री होनी थी। उक्त अभियुक्तों ने जमीन के सौदे के दौरान 20 अप्रैल 2024 को उक्त जमीन के सौदे के सम्बन्ध में उक्त सभी लोगों से वार्ता हुई थी। वार्ता के पश्चात जमीन का सौदा 17 लाख रुपये प्रति बीघा में तय हुआ।जिसकी कुल कीमत 2 करोड़ 38 लाख रुपये तय हुई। जिनमें क्रेता ने 15 लाख रुपये आरटीजीएस के माध्यम से प्रतिरूपित वैभव के कोटक महिन्द्रा बैंक के अकाउंट ट्रांसफर किये थे। और 6 लाख रुपये नगद 20 अप्रैल 2024 को दे दिये थे। 24 जून 2024 को बैनामे के समय उक्त सभी साजिशकर्ता अभियुक्तगण व वादी क्रेता मधुर गोयल व हार्दिक गोयल व साथी योगेश शर्मा पुत्र जगदीश शर्मा के साथ रजिस्ट्रार कार्यालय में उपस्थित हुए थे। सभी प्रपत्र तैयार हो चुके थे। उसी समय जब विक्रेता अपनी माता के साथ रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचा तो वादी के साथी योगेश शर्मा व जगदीश शर्मा ने विक्रेता को देखकर बताया कि ये जमीन के असली मालिक नहीं हैं। यह बात सुनकर उक्त सभी अभियुक्तगण व प्रतिरूपित अभियुक्तगण मौके से फरार हो गये थे। अभियुक्तगणों ने जमीन के असली मालिक वैभव पुत्र रणवीर उपरोक्त के, उसके भाई गौरव पुत्र रणवीर, माता नीरज पत्नी रणवीर के नाम के फर्जी आधार कार्ड व पैन कार्ड बनवाकर प्रतिरूपित व्यक्ति प्रथम भाटी पुत्र धन सिंह भाटी निवासी मुरादगढ़ी थाना रबुपुरा जनपद गौतमबुद्धनगर, सीमा पत्नी अज्ञात निवासी खुर्जा को वैभव की माता के तौर पर तैयार कर वादी उसके साथियों से धोखाधड़ी एवं जालसाजी करते हुए कूटरचित दस्तावेजों को प्रस्तुत कर 21 लाख रुपये का गबन किया है। अभियुक्तगण शातिर किस्म के जालसाज अपराधी हैं। जिनके विरुद्ध पुलिस ने गुरुवार को आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।

Related Articles

Back to top button